नवादा के हरदिया जंगल में दिखा जंगली हाथी, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया जंगल में एक हाथी देखा गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वन विभाग के डीएफओ के द्वारा हाथी को भगाने की कोशिश की जा रही है।

नवादा के हरदिया जंगल में दिखा जंगली हाथी, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

NAWADA: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया जंगल में एक हाथी देखा गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। वन विभाग के डीएफओ के द्वारा हाथी को भगाने की कोशिश की जा रही है।

बताया जाता है कि झारखंड के जंगली क्षेत्र से ये हाथी भटककर नवादा आ गया है। वन विभाग की टीम हाथी को आबादी वाले क्षेत्र से दूर रखने के लिए वन विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। झारखंड से हाथी को जंगल में वापस भगाने के लिए टीम देर रात से ही भागने की कोशिश कर रही है।  हाथी को पुन: जंगल की तरफ लौटाया जाए। बताया गया है कि विशेष परिस्थिति में हाथी को ट्रंकलाइज किया जा सकता है।

वन विभाग के डीएफओ संजीव रंजन ने कहा कि हाथी के द्वारा कोई नुकसान अभी तक नहीं पहुंचाया गया है। लोगों में घबराहट है .हम लोगों से अपील करते हैं कि हाथी को देखकर कोई भी लोग हाथी पर पथराव ना करें। हाथी अगर किसी को नजर आती है, तो वह सुचना जरूर दें। लोगों से अपील है कि वह सचेत है। वन विभाग के द्वारा देर रात ही हाथी के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट