पटनासिटी में ठेला चालक की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े वारदात से इलाके में सनसनी
राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला, पातों की बाग में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध ठेला चालक शत्रुघ्न पासवान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद अपराधी बड़ी आसानी से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
PATNACITY : राजधानी पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। खाजेकलां थाना क्षेत्र के दीवान मोहल्ला, पातों की बाग में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध ठेला चालक शत्रुघ्न पासवान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद अपराधी बड़ी आसानी से फरार हो गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न पासवान को एनएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि शत्रुघ्न पासवान पेशे से ठेला चालक थे और किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में उनकी हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है।
सूचना मिलते ही खाजेकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इसे संगीन मामला मानकर तेजी से कार्रवाई में जुटी हुई है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट
rsinghdp75