बिहार में रजनीगंधा गुटका का दुकानदार ने मांगा पैसा तो बदमाशों ने खौलता चाय फेंका, पिटाई भी की, मचा बवाल

बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक दुकानदार के रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगना महंगा पड़ गया।

बिहार में रजनीगंधा गुटका का दुकानदार ने मांगा पैसा तो बदमाशों ने खौलता चाय फेंका, पिटाई भी की, मचा बवाल

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक दुकानदार के रजनीगंधा गुटका का पैसा मांगना महंगा पड़ गया। बदमाश ग्राहकों ने खौलता हुआ चाय दुकानदार के ऊपर फेंक दिया। जिसमें दुकानदार बुरी तरह झुलस गया। इतनी ही नहीं बदमाशों ने दुकानदार के जलावन के लिए रखे चइला से भी बहुत पीटा है। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस टीम ने घटना स्थल पहुंच जख्मी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।

पूरा मामला बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौरा चौक स्थित एक चाय दुकान की है। जख्मी की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव निवासी 40 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है।

जख्मी ने आरोप लगाया कि रजौरा निवासी दो युवकों ने पहले मलाई खायी, फिर रजनी गंधा गुटका लिया। जब पैसे मांगा तो पहले गाली गलौज किया। फिर जलावन के लिए रखा चइला से पीटा। फिलहाल थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।