पटना में अपराधियों को दो युवकों को मारी गोली, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के गोरी पुंदाह गांव में मंगलवार के बीती रात गोली लगने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन में घायल दोनों युवकों को फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पटना में अपराधियों को दो युवकों को मारी गोली, इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: जिला के फतुहा थाना क्षेत्र के गोरी पुंदाह गांव में मंगलवार के बीती रात गोली लगने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। आनन फानन में घायल दोनों युवकों को फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों युवकों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहीं एक युवक को गोली सीने के पास लगी है तो दुसरे युवक को गर्दन के पास लगी है।

घायल युवक गोरी पुंदाह गांव के रहने वाले शंकर सिंह के बीस वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है तथा रविन्द्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है। रौशन कुमार को सीने के पास गोली लगी है जबकि राकेश कुमार के गर्दन के पास गोली लगी है।

घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर गयी। घटना का कारण तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर के पास से गांव के दुसरे टोले पर गये हुए थे। इसी दरम्यान बदमाशों ने उनपर गोली चला दी। घटना के विषय में ग्रामीण लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं। एक युवक के परिजन ने बताया कि दोनों युवक खेत तरफ जा रहे थे तभी दुसरे पक्ष के लोगों ने इन दोनों पर गोली चला दी। वहीं डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि दो युवकों को गोली लगने की सूचना मिली है जानकारी मिलने पर आपको हम बताएंगे फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट