नवादा में मुहर्रम के जुलूस में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने जुलूस में शामिल 3 लड़कों को पहचान कर पकड़ा

नवादा के मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. मुहर्रमपर्व के दौरान मजार पर चादर पोशी करने जुलूस की शक्ल में जा रहे लोगों के बीच में फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा जा रहा था.

नवादा में मुहर्रम के जुलूस में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, पुलिस ने जुलूस में शामिल 3 लड़कों को पहचान कर पकड़ा

NAWADA: नवादा के मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. मुहर्रमपर्व के दौरान मजार पर चादर पोशी करने जुलूस की शक्ल में जा रहे लोगों के बीच में फिलिस्तीन का झंडा लहराते देखा जा रहा था.

रविवार को झंडा लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस काफी एक्टिव हो गई. महेश चौधरी एसडीपीओ पकरीबरावां के नेतृत्व में पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद जुलूस में प्रयुक्त झंडा को भी बरामद की गई है.

एसडीपीओ पकरीबरावां महेश कुमार चौधरी ने सोमवार को आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि धमौल बाजार में अनाधिकृत जुलूस में दूसरे देश का झंडा लहराने की सूचना के बाद कार्रवाई की गई है. जुलूस में लहराया जा रहा झंडा को जब्त किया गया है ,वहीं 3 लड़कों को निरुद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी लड़के को न्यायालय भेजा जा रहा है. पुलिस द्वारा इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वैसे बता दें कि बिहार के लिए यह कोई नई घटना नहीं है. मुहर्रम पर्व के दौरान ही दरभंगा में भी इसी तरह का मामला सामने आया था. फिलहाल, नवादा का मामला सामने आने के बाद पुलिस द्वारा सख्त एक्शन से शरारती तत्वों के मंसूबे पर पानी फिर गया है.

झंडा लहराने का अर्थ : कुछ लोगों को आश्चर्य हो सकता है कि यह कौन सा झंडा है. अन्य लोग, यदि वे इसे पहचानते हैं, तो शायद यह समझ लें कि आपका फिलीपींस से कुछ संबंध है या शायद कोई अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता चल रही है और आप उनकी टीम के लिए अपना समर्थन दर्शा रहे हैं. यह भी कि शायद कोई फिलिपिनो नेता दौरा कर रहा है या आप अन्यथा उस देश के लिए समर्थन प्रदर्शित करना चाहते हैं. या शायद आपको बस इसका रूप पसंद है. बेशक, यदि आप वास्तव में फिलीपींस में हैं, तो लोग समझ जाएंगे कि आप अपने देश के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं.

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट