होली पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं..पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती..इन नंबरों पर दें कोई भी सूचना

होली में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं है। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती की गई है। सीसीटीवी एवं ड्रोन से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 594 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

होली पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं..पटना में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती..इन नंबरों पर दें कोई भी सूचना

Patna : होली में हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं है। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती की गई है। सीसीटीवी एवं ड्रोन से असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 594 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी एसडीओ एवं एसडीपीओ को क्षेत्रीय आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा है कि होली पर विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस वर्ष होली का त्योहार 14 एवं 15 मार्च को मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर पटना सदर अनुमंडल में 94 स्थानों, पटनासिटी अनुमंडल में 160 स्थानों, दानापुर अनुमंडल में 66 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 142 स्थानों, मसौढ़ी अनुमंडल में 58 स्थानों तथा पालीगंज अनुमंडल में 74 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में 28 दंडाधिकारियों, पटना सिटी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में दस दंडाधिकारियों, मसौढ़ी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 30 दंडाधिकारियों, पालीगंज अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 11 दंडाधिकारियों, बाढ़ अनुमंडल नियंत्रण कक्ष में 05 दंडाधिकारियों तथा दानापुर नियंत्रण कक्ष में 27 दंडाधिकारियों को तीन पालियों में सुरक्षित रखा गया है।

 किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम एवं मोबाइल पार्टी भी सक्रिय रहेगा। जिलाधिकारी व एसएसपी ने कहा कि मोटरसाइकिल गश्ती भी सभी जगह करने का निर्देश दिया गया है। 14 से 15 मार्च तक नदियों में निजी नाव के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगायी गई है। उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219810, 2219234, डायल.112 तथा जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 0612-2210118 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। डीएम एवं एसएसपी ने कहा है कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस नियंत्रण कक्ष की हेल्प लाईन नंबर 9470001389 पर भी आप कोई भी सूचना दे सकते हैं।

 सार्वजनिक स्थानों पर हरेक गतिविधि पर ड्रोन एवं सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। साथ ही शराब की तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने तथा सप्लाई चेन एवं होम डिलीवरी पर विशेष निगरानी रखने के लिए सघन पेट्रोलिंग एवं लगातार छापेमारी का कार्य जारी रखने का निर्देश पुलिस को एसएसपी ने दिया है।