नवादा में मतदान केंद्र से सिपाही की SLR व कारतूस चोरी मामले में 1 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल

नवादा में लोकसभा क़े प्रथम चरण चुनाव क़े पूर्व रात्रि में हीं ड्यूटी पर तैनात रहे जवान की एसएलआर राईफल व 20 जिंदा कारतूस चोरी कर ली गयी थी। इस घटना का एक माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद लोगों के लिए पहेली बनी हुई है।

नवादा में मतदान केंद्र से सिपाही की SLR व कारतूस चोरी मामले में 1 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली, कार्यशैली पर खड़े हो रहे सवाल

NAWADA : नवादा में लोकसभा क़े प्रथम चरण चुनाव क़े पूर्व रात्रि में हीं ड्यूटी पर तैनात रहे जवान की एसएलआर राईफल व 20 जिंदा कारतूस चोरी कर ली गयी थी। इस घटना का एक माह से अधिक गुजर जाने के बावजूद लोगों के लिए पहेली बनी हुई है। पुलिस अबतक चोरी की घटना क़ो अंजाम देने वाले चोर क़ो पकड़कर घटना क़ो खुलासा करने में नाकाम रही है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पुलिस अब सवाल खड़े करने वाले लोकतंत्र क़े चौथे स्तंभ "पत्रकार " क़ो अपना निशाना बनाकर साजिश क़े तहत फंसाया जा रहा है, तो इस घटना का राजफाश होगा कैसे ?

बता दें जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के राजेबिगहा बूथ संख्या 234 से पुलिस की एसएलआर बंदूक व 20 जिंदा कारतूस अज्ञात द्वारा चोरी कर लिया गया था। पुलिस अगले दिन शस्त्र व कारतूस की बरामदगी गांव के बधार में लगे ताड़ के पेड़ के पास से बरामद कर लिया और मामले क़ो ठंडे बस्ते में डाल दिया।

पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के कुमार ने बताया कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव बूथ संख्या दांया भाग 234 पर सिपाही के एसएलआर बंदूक व 20 कारतूस चोरी होने की सूचना मिली थी । वह सिपाही उत्तम कुमार थे ,जिसकी रायफल व कारतूस रात को ही किसी ने चुरा ली थी।कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस बावत पकरीबरांवा थाना कांड संख्या 179/24 दिनांक 19 अप्रील दर्ज कर धारा 380 क़े तहत अज्ञात क़े विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।

कांड का अनुसंधान एवं चोरी गये शस्त्र व कारतूस की त्वरित बरामदगी क़े लिए थानाध्यक्ष द्वारा अपने नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। इस टीम में पुअनि अजय कुमार थानाध्यक्ष पकरीबरावां, सिपाही अमरेन्द्र कुमार, धनंजय कुमार, सिंटू कुमार, रवि कुमार, अनुज कुमार वंशराज एवं महिला सिपाही लवली कुमारी क़ो शामिल किया गया। पुलिस टीम की तत्परता दिखाते हुए राजे बिगहा गांव क़े मध्य विद्यालय क़े पास एक ताड़ क़े पास से 20 अप्रील की सुबह 05:10 बजे पुलिस बरामद कर लिया। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि आखिर चोर कौन था ? लोग दबे जुबान यह भी बोल रहे हैं कि यह पकरीबरावां थानाध्यक्ष अजय कुमार की हीं चाल थी। चुनाव के समय नवादा क़े नए पुलिस कप्तान कार्तिकेय क़े शर्मा ने योगदान लिया और खुद का चेहरा चमकाने क़े लिए ऐसे घटना का अंजाम दिया, ताकि जिले क़े कप्तान क़े समक्ष अपनी उपलब्धि दिखाकर वाहवाही लूटा जा सके। खैर आम जनता की जुबान का क्या, लेकिन अब  पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर उनके ऊपर हीं झूठा रंगदारी और एसएसी /एसटी एक्ट की मुकदमा करा दिया जाता है। इन्होंने इसके पूर्व अकबरपुर थाना में भी अकबरपुर क़े दो पत्रकार मनोज कुमार एवं अनिल कुमार पर रंगदारी और एससी/एसटी एक्ट क़े तहत मुकदमा कराया वहीं सीनियर पत्रकार रवींद्र नाथ भैया क़े साथ भी बदसुलूकी करते हुए हथकड़ी लगाकर हाजत में बंद किया। अब पकरीबरावां में उन्होंने स्वयं एक पत्रकार सन्नी भगत पर झूठी मुकदमा ठोका, फिर इससे मन नहीं भरा तो एससी/एसटी क़े तहत एक और मुकदमा डीलर द्वारा पत्रकार कृष्ण कुमार चंचल पर करवाया और तुरंत उन्हें हथकड़ी लगाकर अरेस्ट कर न्यायालय भेजा। जहां न्यायालय द्वारा उन्हें कड़ी फटकार भी लगी। अब सवाल यह उठता है कि आखिर सवाल करेगा कौन, क्या रायफल चोरी की घटना पहेली हीं बनी रहेगी ?

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट