सिवान में बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने काटा जमकर बवाल

बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को बेकाबू स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं।

सिवान में बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने काटा जमकर बवाल

SIWAN: बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को बेकाबू स्कॉर्पियो ने रौंद दिया। जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग पर मांसहता मोड़ के पास हुआ। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग लड़क पर उतर आए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

मृत छात्रा की पहचान हाथीगाई निवासी रामपत पंडित की 18 साल की बेटी तन्नू कुमार के रूप में हुई है। उसकी दो अन्य साथी मंजू कुमारी और रूबीना खातुन घायल हुईं। ये दोनों भी हाथीगाई की रहने वाली हैं। तीनों छात्राएं बीए और कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं और सीवान जाने के लिए सुबह सात बजे बस का इंतजार कर रही थीं। तभी सीवान की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी। |

सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में बेलदारी गांव के समीप छपरा- सीवान मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की अब तक पहचान नहीं हो पाई। पुलिस जांच में जुटी है। हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची दाउदपुर पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को उपचार के लिए छपरा भेजा।