पटना में 10 साल के स्कूली छात्र को हाइवा ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने पटना-खगौल मुख्य मार्ग किया जाम, खूब बवाल

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक 10 साल के स्कूली छात्र को बेलगाम हाइवा ने कुचल दिया। गाड़ी बच्चे के सिर पर चढ़ जाने के कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

पटना में 10 साल के स्कूली छात्र को हाइवा ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने पटना-खगौल मुख्य मार्ग किया जाम, खूब बवाल

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक 10 साल के स्कूली छात्र को बेलगाम हाइवा ने कुचल दिया। गाड़ी बच्चे के सिर पर चढ़ जाने के कारण छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर के परखच्चे उड़ गए। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। पटना-खगौल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हादसे के बाद चालक और उप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए।

मृतक की पहचान ग्वालटोली के मोहित कुमार (10) के तौर पर हुई है। मामले की सूचना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई है। लोग मानने को तैयार नहीं है, उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय मोहित स्कूल जा रहा था। रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मार्ग पर बड़ी वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है। बार-बार आग्रह के बाद भी बड़ी वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगाई गई तो इसी तरह दुर्घटना होती रहेगी।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट