BPSC पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता, उज्जैन से 5 शातिरों को पकड़ा, एक महिला भी शामिल

बीपीएससी पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले कई दिनों इस मामले की चल रही जांच में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उज्जैन से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है

BPSC पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता, उज्जैन से 5 शातिरों को पकड़ा, एक महिला भी शामिल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बीपीएससी पेपर लीक कांड में आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले कई दिनों इस मामले की चल रही जांच में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने उज्जैन से 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें चार पुरुष और एक महिला शामिल है। यह सभी नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस काफी दिनों से इन लोगों की तलाश कर रही थी।

आपको बता दें कि फिलहाल सभी को 22 अप्रैल तक ट्रांजिट रिमांड पर सोंपा गया है। वहीं ईओयू द्वारा 22 अप्रैल को पटना कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड पर लेने की कोशिश की जाएगी ताकि इसमें संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके। रिमांड मिलने के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में विस्तृत पूछताछ की जारही, आशा है कि इस पूछताछ में कई अहम राज भी खुल सकते हैं।

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती तीसरे चरण की परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की गई थी। जिसमें पेपर लीक का मामला प्रकाश में आया था। वहीं इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा की जा रही है। जब पेपर लीक का पर्दाफाश हुआ, तो बीपीएससी ने परीक्षा रद्द कर दिया था।