हड़ताली मोड़ के पास फायरिंग का लाइव वीडियो आया सामने, एडीजी ने एक किलोमीटर तक किया था पीछा

पटना में 24 मई को हुई फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें एक अपराधी लोहिया पथ चक्र पुल पर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से उतरकर फायरिंग करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पुल के नीचे कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ। इसके बाद वे पुल से भाग रहे थे। इसी दौरान पुल के नीचे से लोग उन्हें गालियां दे रहे थे। अपराधी पुल पर पहुंचे। गाड़ी रोकी, एक ड्राइविंग सीट पर ही बैठा था। दूसरा गाड़ी से उतरा और पिस्टल निकालकर मोहल्ले के नीचे फायरिंग कर दी।

हड़ताली मोड़ के पास फायरिंग का लाइव वीडियो आया सामने, एडीजी ने एक किलोमीटर तक किया था पीछा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : पटना में 24 मई को हुई फायरिंग का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें एक अपराधी लोहिया पथ चक्र पुल पर ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो से उतरकर फायरिंग करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पुल के नीचे कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ। इसके बाद वे पुल से भाग रहे थे। इसी दौरान पुल के नीचे से लोग उन्हें गालियां दे रहे थे।

अपराधी पुल पर पहुंचे। गाड़ी रोकी, एक ड्राइविंग सीट पर ही बैठा था। दूसरा गाड़ी से उतरा और पिस्टल निकालकर मोहल्ले के नीचे फायरिंग कर दी। इस दौरान पुल पर लोग भी आते-जाते दिख रहे हैं। अपराधियों ने जहां फायरिंग की, वहां से एडीजी विधि-व्यवस्था पंकज दराद भी गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी से अपराधियों का पीछा किया।

घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर जीपीओ गोलंबर तक उन्होंने पीछा किया, लेकिन अपराधी फरार हो गए। वीडियो में एडीजी की गाड़ी अपराधियों की स्कॉर्पियो का पीछा करती दिख रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 24 मई को बोरिंग कैनाल रोड के रोजी स्वीट्स के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। मोहल्ले के लोगों को टारगेट कर के अपराधियों ने फायरिंग की थी।

कई राउंड फायरिंग के बाद भागने के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि सभी आरोपी कदमकुआं में एक होटल में ठहरे थे। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वहां पहुंची। तब तक अपराधी वहां से भी निकल गए। इस मामले में पुलिस एक इंस्पेक्टर के बेटे से पूछताछ की गई है। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट