पारिवारिक एवं सामाजिक मिलन कार्यक्रम से आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता सुदृढ़ होती है- डॉ. प्रेम कुमार
बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आज शाक्यवंशी अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान, बोधगया के तत्वावधान में आयोजित दांगी परिवार मिलन सह सम्मान समारोह में सहभागिता की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, गणमान्य अतिथि एवं परिवारजन उपस्थित रहे।
बोधगयाः बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने आज शाक्यवंशी अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान, बोधगया के तत्वावधान में आयोजित दांगी परिवार मिलन सह सम्मान समारोह में सहभागिता की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन, गणमान्य अतिथि एवं परिवारजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि ऐसे पारिवारिक एवं सामाजिक मिलन कार्यक्रम समाज में आपसी प्रेम, सौहार्द और एकता को सुदृढ़ करते हैं। दांगी समाज एवं शाक्यवंशी अंतर्राष्ट्रीय सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक समरसता, सेवा और संस्कारों को आगे बढ़ाने का कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि परिवार ही समाज की मूल इकाई है और जब परिवार सशक्त होता है तो समाज और राष्ट्र स्वतः मजबूत होता है।
डॉ. प्रेम कुमार ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, संस्कार और सामाजिक दायित्वों के साथ आगे बढ़ें तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि बिहार की संस्कृति और परंपरा हमेशा से आपसी सहयोग और भाईचारे की रही है, जिसे ऐसे आयोजनों के माध्यम से निरंतर जीवंत रखा जा रहा है। अंत में उन्होंने ने स्व जंग बहादुर केशरी जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वहीं मौके पर भूषण वर्मा, द्वारिका प्रसाद दांगी,संतोष कुमार, डॉ एस०के० वर्मा, श्रीमती सुषमा कुमारी, अभिषेक वर्मा, पप्पू कुमार दांगी, श्याम किशोर प्रसाद, डॉ नरेश जी, सुमंत कुमार, प्रेम कुमार विद्यार्थी सहित अन्य मौजूद रहे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट