पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स समेत कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजली
प्रधानमंत्री नरेंद्र आज बुधवार को दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान एम्स के साथ प्रधानमंत्री ने कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
DARBHANGA: प्रधानमंत्री नरेंद्र आज बुधवार को दरभंगा पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान एम्स के साथ प्रधानमंत्री ने कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने मंच से ही झंझारपुर-लौकहा बाजार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आध्यात्मिक साधना हेतु आआओ चलें महाकुम्भ 2025 पौष पूर्णिमा से 26 फरवरी, महाशिवरात्रि तक इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ही कार्यक्रम में 12 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, यह बड़ी बात है। इसमें सड़क और रेलवे के कई प्रोजेक्ट्स हैं। साथ ही दरभंगा में एम्स का शिलान्यास हुआ है। इसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों को भी सुविधा होगी। नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स में इलाज करा सकेंगे। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा कि शारदा सिन्हा ने अद्भुत गीत के जरिए छठ पर्व को पूरी दुनिया में पहुंचाया।