मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर पेशी के लिए ले गई पुलिस, कोर्ट ने 1 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत.....
दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आज पेशी के लिए पुलिस राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई थी. इस दौरान पुलिस मनीष सिसोदिया को सुरक्षा घेरे में ले जाते दिखी. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुलिस द्वारा सिसोदिया को ले जाने की एक वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब 23 मई को सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी गयी है। दरअसल आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने ये फैसला सुनाया।
आपको बता दे कि इस सुनवाई के साथ ही जेल अधिकारियों को ये निर्देश दिया गया है कि 'वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें'। इससे पहले सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने 5वीं चार्जशीट जारी की थी। वही 6 मई को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बताया था कि आरोपी मनीष सिसोदिया की कथित गतिविधियों के कारण लगभग 622 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई थी।
मनीष सिसोदिया 26 फरवरी से इस मामले में कैद है। 9 मार्च को सिसोदिया को तिहाड़ जेल में घंटो पूछताछ के बाद शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि इससे पहले भी उनपर सीबीआई की कड़ी जांच चल रही थी।