सीएम नीतीश ने लालू परिवार का फिर उड़ाया मजाक, बोले- इतना बाल-बच्चा कोई पैदा कर है जी, परिवार को धंधा बना लिया है

रविवार को गोपालगंज में एनडीए से जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के समर्थन में सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित किया। जहां मंच से नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार का मजाक उड़ाया।

सीएम नीतीश ने लालू परिवार का फिर उड़ाया मजाक, बोले- इतना बाल-बच्चा कोई पैदा कर है जी, परिवार को धंधा बना लिया है
Image Slider
Image Slider
Image Slider

GOPALGANJ: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। एक तरफ जहां देश के प्रधानमं6 नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार की राजधानी पटना में रोड शो करने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन से अलग होने के बाद से प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार लालू परिवार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार को गोपालगंज में एनडीए से जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के समर्थन में सीएम नीतीश ने जनसभा को संबोधित किया। जहां मंच से नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार का मजाक उड़ाया।

नीतीश कुमार ने परिवारवाद को लेकर कहा कि ये लोग सिर्फ बेटा-बेटी को आगे बढ़ाने का काम किया है। बाल-बच्चा को लेकर कहा कि ये लोग 9 बेटा-बेटी पैदा किए, इतना कोई करता है क्या? लालू यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग परिवार को धंधा बना लिया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने भाजपा को छोड़कर दो बार इनलोगों को मौका दिए लेकिन ई लोग बार-बार गड़बड़ी करता था। कहता है कि हम नौकरी दिए ऐसा होता है जी। ये कोई परिवार है जी। बताइए उनसको हटना पड़ा तो बीबी को बनवाया। उसब 9 गो बाल बच्चा पैदा किया। बेटा को और बेटी को आगे बढ़ाया। हमलोगों के लिए पूरा बिहार एक परिवार है। ये लोग अपने परिवार को धंधा बना लिया है

आपक बता दें कि नीतीश कुमार गोपालगंज में एनडीए से जदयू प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन के समर्थन में सभा की। सिधवलिया प्रखंड के गोविंद दास उच्च विद्यालय महमदपुर में जदयू नेताओं ने फूल माला पहनाकर सीएम का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्यासी डॉ. आलोक कुमार सुमन के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की। सीएम ने सभा में आए लोगों से हाथ उठाकर समर्थन करने की अपील की।