तेजस्वी की ताजपोशी पर बलियावी का तंज, आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी पर कह दी बड़ी बात

राज्यसभा के पूर्व सांसद और जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद में चुनाव की कोई परंपरा नहीं है। अगर पार्टी में कोई दूसरा राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हो तो बताइए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजद में वंशवाद की राजनीति नई नहीं है।

तेजस्वी की ताजपोशी पर बलियावी का तंज, आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी पर कह दी बड़ी बात
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राज्यसभा के पूर्व सांसद और जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद में चुनाव की कोई परंपरा नहीं है। अगर पार्टी में कोई दूसरा राष्ट्रीय अध्यक्ष बना हो तो बताइए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजद में वंशवाद की राजनीति नई नहीं है।

बलियाबी ने जनता दल (यू) का उदाहरण देते हुए कहा कि जदयू में अलग-अलग नेताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, संजय झा वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष हैं और शरद यादव जैसे नेता पार्टी का नेतृत्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राजद की तुलना जदयू से करना ही गलत है।

वहीं, रोहिणी आचार्य के बयान का जिक्र करते हुए बलियावी ने कहा कि यह निजी पारिवारिक विवाद है, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। वहीं राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीट की तैयारी कर रही छात्रा की रहस्यमय परिस्थिति में मौत और दिनदहाड़े छात्रा को जलाने जैसी घटनाएं बेहद गंभीर हैं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां भी अपराध होगा, अपराधी बचेगा नहीं। एसआईटी का गठन हो चुका है, ऐसे में राजनीति करने के बजाय जांच का इंतजार करना चाहिए।

यूजीसी कमेटी में एससी, एसटी और ओबीसी को शामिल किए जाने पर सवर्ण समाज की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी कमेटी में सभी समुदायों की भागीदारी होनी चाहिए, ताकि किसी के साथ गैर-बराबरी या पक्षपात न हो। उन्होंने कहा कि यूजीसी से जुड़ा मामला न्यायालय में है और अंतिम फैसला अदालत करेगी। वहीं, आरसीपी सिंह की जदयू में वापसी की अटकलों पर बलियावी ने कहा कि यह सब मीडिया की चर्चाएं हैं, पार्टी में ऐसी कोई बात नहीं है।