यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में होंगे शामिल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ पहुंचे दिल्ली

बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी है।

यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में होंगे शामिल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के साथ पहुंचे दिल्ली

BETIA: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी है। बता दें कि मनीष कश्यप पश्चिम चंपारण से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर भी मिली है कि मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।

एक टीवी चैनल से बात करते हुए मनीष कश्यप ने बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा, 'मेरी विचारधारा बीजेपी से मिलती है। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। मैं बीजेपी में शामिल नहीं होना चाहता था लेकिन भाजपा नेता मनोज तिवारी ने मेरी मां को फोन कर मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा। मैं अपनी मां का बात नहीं टाल सकता था।

यूट्यूबर मनीष कश्यप आने वाले समय में बीजेपी कोटे से एमएलसी का चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसको लेकर सवाल पूछने पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि पार्टी जैसा चाहेगी, वैसा करूंगा। हां ये जरूर है कि मैंने अपनी इच्छा पार्टी नेताओं के सामने रख दी है। उम्मीद करता हूं कि मेरी इच्छा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर जहां एक तरफ बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर संजय जयसवाल चुनाव लड़ रहे थे तो वहीं कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को बनाया था। इन दोनों के बीच एक मनीष कश्यप चुनाव मैदान में अपने भाग्य को आजमा रहे थे। लोगों से जनसंपर्क में थे। जिस वजह से भारतीय जनता पार्टी की परेशानी बढ़ गई थी। अब बीजेपी ने उन्हें पार्टी में शामिल करने के लिए दिल्ली बुलाया है, वह आज बीजेपी में शामिल होंगे।