लोकसभा चुनाव के नॉमिनेशन से पहले मंत्री लेसी सिंह के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल...

इस बैठक में मंत्री लेसी सिंह के साथ-साथ पूर्णिया के सांसद और जदयू के लोकसभा प्रत्याशी संतोष कुशवाहा भी शामिल हुए. इस मौके पर सभी पंचायत के जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि एनडीए में सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है.

लोकसभा चुनाव के नॉमिनेशन से पहले मंत्री लेसी सिंह के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल...

PURNIA : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी उम्मीदवार अपने नामांकन को लेकर काफी उत्साहित हैं, पूर्णिया में कल से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा. इसे लेकर सियासत तेज है. कल जदयू के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. इसी कड़ी में आज बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई.

बता दें, इस बैठक में मंत्री लेसी सिंह के साथ-साथ पूर्णिया के सांसद और जदयू के लोकसभा प्रत्याशी संतोष कुशवाहा भी शामिल हुए. इस मौके पर सभी पंचायत के जदयू कार्यकर्ता शामिल हुए. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि एनडीए में सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है.

इधर, I.N.D.I.A गठबंधन में अभी भी सीट को लेकर माथापच्ची हो रहा है. एक ही सीट पर कई उम्मीदवार दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. अपार बहुमत से संतोष कुशवाहा इस बार चुनाव जीतेंगे.

मौके पर उपस्थित संतोष कुशवाहा ने कहा कि, कल 11:00 बजे वे नामांकन करेंगे. इस नामांकन में एनडीए के प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता शामिल होंगे.