पटना में युवा जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने सिर और गरदन में मारी 3 गोलियां
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे पुनपुन से सामने आ रही है, जहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले जेडीयू के युवा नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवा जेडीयू नेता बुधवार देर शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे पुनपुन से सामने आ रही है, जहां लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले जेडीयू के युवा नेता सौरभ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवा जेडीयू नेता बुधवार देर शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। वहीं घटना के बाद पाटलीपुत्र से आरजेडी की टिकट पर लोकसभा प्रत्याशी मीसा भारती भी पुनपुन सौरभ के घर पर जाकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सौरभ कुमार पटना के इलाके में काफी एक्टिव रहते थे और लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। सौरभ बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। रात्रि करीब 12:30 बजे अपने घर पुनपुन की ओर लौट रहे थे। रास्ते में पुनपुन थाना क्षेत्र के बढईया कोल गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी। उन्हें तीन गोली मारी गईं। इनमें से दो गोलियां सिर में और एक गोली गर्दन में लगी है। बताया जा रहा है कि सौरभ कुमार को काफी करीब से गोली मारी गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना में सौरभ कुमार का एक साथी भी घायल है। उसकी पहचान मुनमुन कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों ने मुनमुन पर भी तीन गोलियां चलाईं। मौके पर पहुंचे लोगों ने मुनमुन को अस्पताल भेजा। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सिटी एस पी भारत सोनी ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घायल मुनमुन का इलाज कंकरबाग के एक अस्पताल में चल रहा है।
एसपी भरत सोनी के मुताबिक, "शादी समारोह से लौटते ही मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने सौरभ कुमार पर गोलियां चला दी. घटना में एक अन्य व्यक्ति के भी घायल होने की सूचना है. घायल शख्स की हालत खतरे से बाहर है." घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.