मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, आरजेडी के मनोज झा ने कह दी बड़ी बात

यूपी के टॉप गैंगस्टर रहे मुख्तार अंसारी की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद यूपी समेत देश का राजनीतिक अमला गरमाया हुआ है। गुरुवार की देर रात मुख्तार अंसारी की मेडिकल बुलेटिन जारी होते ही विपक्ष यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, आरजेडी के मनोज झा ने कह दी बड़ी बात

PATNA: यूपी के टॉप गैंगस्टर रहे मुख्तार अंसारी की बीती रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसके बाद यूपी समेत देश का राजनीतिक अमला गरमाया हुआ है। गुरुवार की देर रात मुख्तार अंसारी की मेडिकल बुलेटिन जारी होते ही विपक्ष यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस समेत राजद ने भी मुख्तार अंसारी की मौत पर सवाल खड़े किए हैं।

मनोज झा ने कहा- 'मौत और हत्या का फर्क मिट गया'

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "उत्तर प्रदेश एक अलग तरह का प्रदेश बन गया है।।। मौत और हत्या का फर्क मिट गया है।।। मौत और हत्या का फर्क जब मिट जाए तो अराजकता होती है।"

कांग्रेस ने मौत को बताया संदेह

वहीं दूसरी ओर मुख्तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने मुख्तार अंसारी के मौत पर कहा कि पोस्टमार्टम हो रहा है, लेकिन जिस तरीके से मृत्यु हुई है संदेह के घेरे में है। इसकी जांच होनी चाहिए।