एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोले लालू प्रसाद यादव, कहा- रटी-रटाई बातें दुहराने में भी करते हैं भूल, इन मुद्दों पर बात करने में आती है शर्म...
इसके आगे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर लिखा है कि- टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते है कि BJP 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है. लालू ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई पर बात करना नहीं चाहती. उन्होंने नौकरी का मुद्दा उठाते हुए पीएम नीतीश पर हमला बोला है.
PATNA : एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोले लालू प्रसाद यादव. लालू ने केंद्र सरकार पर महंगाई के मुद्दे को लेकर हमला किया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा है कि- प्रधानमंत्री जी, जब-जब बिहार आते है तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते है.
बता दें, इसके आगे राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर लिखा है कि- टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते है कि BJP 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है. लालू ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई पर बात करना नहीं चाहती. उन्होंने नौकरी का मुद्दा उठाते हुए पीएम नीतीश पर हमला बोला है.
इसके साथ ही जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार और हिंदू होने पर उठाए थे. इस बयान पर राजद सुप्रीमो आज भी कायम हैं. उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि- हिंदू धर्म में किसी अपने के मरने के बाद बाल, मूंछ छिलवाया जाता है. नाखून कटवाया जाता है. मोदी का परिवार कहने वाले क्यों नहीं बाल छिलवाए? उल्टा बचाव में फालतू बात बोल रहे हैं.
मालूम हो, लालू यादव ने आगे कहा कि 140 करोड़ परिवार पीएम को दिख रहा है, जब उनकी माता जी का देहांत हुआ था तब 13 दिनों पर जो श्राद्ध का रस्म होता है, वो सब भी करें. हमने कोई गलत बात नहीं कही है. देश की जनता सब देख रही है. लालू आगे कहते हैं कि यदि नरेंद्र मोदी हिन्दू रहते तो मां के देहांत के बाद बाल दाढ़ी जरूर बनवाते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम कैसे माने कि वो हिन्दू हैं. उन्हें हमने फेक हिन्दू बोला है इसमें गलत क्या है? औरंगाबाद, बेगूसराय और बेतिया की रैली में वो लगातार हम पर हमला बोल रहे हैं. मैंने तो कोई गलत बात नहीं बोला था.