मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए आरजेडी आज किसके नाम का करेगी ऐलान, लालू यादव तेजस्वी को सौपेंगे पार्टी की कमान, जगदानंद सिंह का क्या..?

बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है। पार्टियां अपना एजेंडा सेट करने के साथ अब तोड़-जोड़ की राजनीति में जुट चुकी है।

मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए आरजेडी आज किसके नाम का करेगी ऐलान, लालू यादव तेजस्वी को सौपेंगे पार्टी की कमान, जगदानंद सिंह का क्या..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरु कर दी है। पार्टियां अपना एजेंडा सेट करने के साथ अब तोड़-जोड़ की राजनीति में जुट चुकी है। ऐसे में प्रदेश में विपक्ष की जिम्मेदारी संभाले आरजेडी भी कहां पीछे रहने वाली है। आज शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। जिसपर सभी राजनीतिक पंडितों की निगाहें टिकी हुई भी है। क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्तमान आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी राजनीतिक विरासत आज छोटे बेटे व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप सकते हैं। यहीं नहीं सियासी गलियारों में चर्चा तो यहां तक है कि सीएम फेस के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा हो सकती है।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक महत्वपूर्ण होती है और इस साल विधानसभा चुनाव भी है. चुनाव को लेकर पार्टी कई महत्वपूर्ण फैसला लेगी. चुनाव में हमारा एजेंडा क्या होगा, इस मुद्दे पर भी निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लंबे समय से राष्ट्रीय जनता दल की ड्राइविंग सीट पर हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा है कि इस बार लालू प्रसाद यादव उनको पार्टी की कमान सौंप सकते हैं. मतलब ये कि तेजस्वी राष्ट्रीय जनता दल के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं. उम्र और गिरते स्वास्थ्य के चलते लालू ऐसा फैसला लेंगे, इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं.

जगदानंद सिंह पर भी होगा फैसला

जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने का मन बना चुके हैं. पहले भी कई बार उन्होंने ऑफिस आना छोड़ दिया था लेकिन रूठे जगदानंद को लालू हर बार मनाने में कामयाब रहते हैं. महत्वपूर्ण सवाल यह भी है कि क्या पार्टी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले पाती है या नहीं. पार्टी 2025 से पहले नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जरूर मंथन करेगी.