बेगूसराय में ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर..

बिहार के बेगूसराय में से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बेकाबू ट्रक ने एक स्कूल वैन में टक्कर मार दी है। जिसमें करीब 18 बच्चे घायल हो गए।

बेगूसराय में ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने स्कूल वैन में मारी टक्कर, 18 बच्चे घायल, तीन की हालत गंभीर..

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय में से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बेकाबू ट्रक ने एक स्कूल वैन में टक्कर मार दी है। जिसमें करीब 18 बच्चे घायल हो गए। वहीं तीन बच्चों की हालत नाजूक बनी हुई है। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना के पास एनएच 31 की है। टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

इस घटना के बाद से मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि ट्रक द्वारा स्कूल वैन में जबरदस्त टक्कर मारे जानें से यह हादसा हुआ है। इस हादसे में स्कूल वैन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रिफाइनरी थाना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कारवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार स्कूल वैन बच्चों को लेकर जीरो माइल की ओर से स्कूल लेकर जा रही थी। उसी दौरान ये यह बड़ा हादसा हुआ। घायल बच्चों में आरूषी कुमारी, कुंज बिहारी, निकिता कुमारी, अनुभव कुमार, दिलखुश कुमार, सुमित कुमार, सोनम कुमारी, साधना कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रीतम कुमार, पीयूष कुमार, अयंक कुमार, आर्यन कुमार, सोनम कुमारी विराट कुमार शामिल है।

घटना के संबंध में एक बच्चे के पैरेंट ऋषिकेश कुमार ने बताया कि सर्विस लाइन में कुछ गाड़िया लगी हुई थी। उसी दौरान एक ट्रक ओवर टेक करने लगा, जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और ये हादसा हुआ है। उन्होनें बताया कि सभी बच्चे देबना और पपरौर के रहने वाले है। गाड़ी में बीस से पच्चीस बच्चे सवार थे।