पटना से गया जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति की लू लगने से मौत, तारेगना स्टेशन पर उतारा गया शव, पहचान में जुटी जीआरपी

राजधानी पटना के तारेगना स्टेशन से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पटना-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में एक व्यक्ति की लू लगने से मौत हो गई। तारेगना(मसौढी) स्टेशन पर जीआरपी ने मृत 45 वर्षीय व्यक्ति के शव को बाहर निकाला है।

पटना से गया जा रही ट्रेन में एक व्यक्ति की लू लगने से मौत, तारेगना स्टेशन पर उतारा गया शव, पहचान में जुटी जीआरपी

PATNA: राजधानी पटना के तारेगना स्टेशन से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पटना-गया रेलखंड पर चलती ट्रेन में एक व्यक्ति की लू लगने से मौत हो गई। तारेगना(मसौढी) स्टेशन पर जीआरपी ने मृत 45 वर्षीय व्यक्ति के शव को बाहर निकाला है। कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया है। बता दें कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। ऐसा माना जा रहा है कि हीटवेव के कारण हीट स्ट्रोक लगने की वजह से अधेड़ व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

घटना को लेकर जीआरपी थानाध्‍यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पटना से 03269 अप पटना-गया सवारी गाड़ी गया के लिए खुली थी। इसीबीच ट्रेन के पीछे से सातवें बोगी में बैठे एक 45 वर्षीय अधेड़ कि अचानक तबियत बिगड़ने लगी। आसपास के यात्री कुछ मदद कर पाते उसके पहले ही उसकी मौत हो गयी। इधर मौत हो जाने व ट्रेन गतिशील होने की वजह से ट्रेन के कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दे दी। बाद में कंट्रोल से तारेगना जीआरपी को इस तरह की सूचना दी गयी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के बाद जीआरपी तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंच गए। जिसके बाद उक्त बोगी से शव को नीचे उतारा और कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होनें आशंका जतायी है कि शख्स की मौत अत्यधिक गर्मी व लू लगने से हुयी है। वहीं तारेगना रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी, पुलिस ने ट्रेन के डिब्बे से शव को उतार कर दानापुर रेल मंडल को इसकी सूचना दी। फिलहाल शव कि पहचान की जा रही है।