पटना से सटे बिहटा में हाइवा की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ किया पुलिस के हवाले
पटना से सटे बिहटा में मंगलवार की सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के नया बाजार के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने के कारण स्कूटी सवार मां की घटनास्थल पर मौत हो गई
BIHTA: पटना से सटे बिहटा में मंगलवार की सुबह बिहटा थाना क्षेत्र के नया बाजार के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने के कारण स्कूटी सवार मां की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास क मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सुचना देते हुए दोनों माँ बेटा को उठाकर ईलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने माँ को मृत घोषित कर दिया। वही पुत्र को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज क लिए रेफर कर दिया।
वहीं ग्रामीणों ने भाग रहें हाइवा का पीछा कर पकड़कर चालक की धुनाई करते हुए पुलिस क हवाले कर दिया। वही आक्रोषित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम करते हुए उचित मुआब्जा की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही मौत की खबर सुनते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
वहीं घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत करवाते हुए दो घंटे बाद यातायात को सुचारु करवाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के उसरी शिकारपुर निवासी 56 वर्षीय सोनामती देवी और घायल की पहचान 30 वर्षीय भोला सिंह के रूप मे की जा रही है।
बताया जाता है कि मृतक अपने नैहर बिक्रम थाना क्षेत्र के दतियाना गांव से श्राद्ध कर्म मे शामिल होकर अपने घर बेटा के साथ स्कूटी पर सवार होकर लौट रही थी तभी बिहटा औरंगाबाद मुख्य मार्ग मे बिहटा नया बाजार के समीप दुर्घटना का शिकार हो गई। पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राज कुमार पांडे ने बताया की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं घायल को ईलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हाइवा को जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट