पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र का जला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के पिरबोहर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां पिरबोहर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक गली में स्थित एक मकान के कमरे में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र का जला हुआ शव बरामद हुआ है।

पटना में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र का जला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के पिरबोहर थाना क्षेत्र से सामने आ रही है। जहां पिरबोहर थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलेक्ट्रॉनिक गली में स्थित एक मकान के कमरे में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र का जला हुआ शव बरामद हुआ है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृत्य युवक की पहचान मयंक कुमार उर्फ रौनक 22 वर्षीय के रूप में हुई है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने घटना की सूचना पीरबोहर थाने पुलिस को दी है। सूचना पर पिरबोहर थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच करने में जुटी है। पिरबोहर थाने के पुलिस ने एफएसएल टीम को भी सूचना दी जिसके बाद FSL की टीम मौके पर पहुंची और घर के एक-एक चीजों की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट