गया–रजौली एसएच-70 पर भीषण सड़क हादसा, 112 के एएसआई विनोद प्रसाद की तत्परता से बची तीनों की जान

नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत गया–रजौली एसएच-70 पर जमुगाए गांव के पास मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

गया–रजौली एसएच-70 पर भीषण सड़क हादसा, 112 के एएसआई विनोद प्रसाद की तत्परता से बची तीनों की जान
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDESK:नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत गया–रजौली एसएच-70 पर जमुगाए गांव के पास मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।

घायलों की पहचान रजौली थाना क्षेत्र के विराज गांव निवासी संटू प्रसाद व पप्पू राजवंशी तथा मेसकौर थाना क्षेत्र के ढोड़रा गांव निवासी रामेश्वर शर्मा के पुत्र संदीप शर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार संदीप शर्मा अपने ससुराल रजौली थाना क्षेत्र के चौथा गांव से अपने गांव लौट रहे थे, जबकि संटू प्रसाद और पप्पू राजवंशी सिरदला से अपने गांव विराज जा रहे थे।

सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची

सूचना मिलते ही 112 की पुलिस टीम त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई विनोद प्रसाद ने मानवीय संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए बिना देर किए तीनों घायलों को एंबुलेंस से सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उनकी तत्परता और सूझबूझ से घायलों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकी, जिससे स्थिति बिगड़ने से बच गई।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजय चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया। संदीप शर्मा का दायां पैर गंभीर रूप से घायल और टूट जाने के कारण गया जी रेफर किया गया, जबकि एक अन्य घायल को सिर और उंगली में गंभीर चोट के चलते नवादा सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

स्थानीय लोगों ने 112 पुलिस टीम और विशेष रूप से एएसआई विनोद प्रसाद की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि समय पर मदद नहीं मिलती तो परिणाम और भी गंभीर हो सकता था।

नवादा सुनील कुमार की रिपोर्ट..