बिहार में फिर से हिली धरती, पटना समेत कई जिलों में तेज झटके, मची अफरा-तफरी
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां एक बार फिर भूकंप से धरती हिली है। प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर भागकर आ गए।
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां एक बार फिर भूकंप से धरती हिली है। प्रदेश के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर भागकर आ गए।
नेपाल में था भूकंप का एपिसेंटर
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) का कहना है कि नेपाल में आज शाम 16:16 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया है। नेपाल से सटे होने के कारण बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। गौरतलब है कि तीन नवंबर की देर रात में भी नेपाल में ही इसका केंद्र था।