IndiGo विमान के यात्री डरे, पटना से कोलकाता जाते वक्त रांची में कराना पड़ा लैंड
IndiGo विमान के यात्री डरे, पटना से कोलकाता जाते वक्त रांची में कराना पड़ा लैंड मंगलवार की शाम पटना से उड़ान भरने में indigo विमान को देरी हुई ऐसा विमान से यात्रा कर रहे समरजीत ने ट्वीट कर एयरपोर्ट आथॉरिटी को जानकारी दी।
NBC 24 DESK - IndiGo विमान के यात्री डरे, पटना से कोलकाता जाते वक्त रांची में कराना पड़ा लैंड
मंगलवार की शाम पटना से उड़ान भरने में indigo विमान को देरी हुई ऐसा विमान से यात्रा कर रहे समरजीत ने ट्वीट कर एयरपोर्ट आथॉरिटी को जानकारी दी। यात्रियों को रांची हवाई अड्डे पर बिना किसी सूचना के उतार दिया गया। इससे विमान के सभी यात्री डरे-सहमे थे। पटना से कोलकाता के लिए मंगलवार की शाम रवाना हुई फ्लाइट संख्या 6E 736 को खराब मौसम की वजह से रांची में उतारना पड़ा। यही नहीं ख़राब मौसम की आशंका की वजह से कई और विमानों को डाइवर्ट व रद्ध भी किया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के कारन वर्ष यात्रियों ने IndiGo ट्वीट कर इंडिगो प्रबंधन की जमकर आलोचना कर कर आक्रोश दिखाया। इंडिगो प्रबंधन ने यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा की है।