‘बिहार में खेला होगा और वो खेल हम ही जीतेंगे’ तेजस्वी के बयान पर विजय चौधरी ने ठोका दावा

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में बड़ा खेला होना बाकि है। ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी के दावे पर बड़ा उलटफेर करते हुए कहा है कि खेला होगा और खेल हम ही लोग जीतेंगे।

‘बिहार में खेला होगा और वो खेल हम ही जीतेंगे’ तेजस्वी के बयान पर विजय चौधरी ने ठोका दावा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के सियासी गलियारे का पारा अभी हाई चल रहा है, आगामी 12 फरवरी को नीतीश सरकार बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने वाली है। जिसके पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में बड़ा खेला होना बाकि है। ऐसे में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तेजस्वी के दावे पर बड़ा उलटफेर करते हुए कहा है कि खेला होगा और खेल हम ही लोग जीतेंगे।

विजय चौधरी ने डंके की चोट पर ताल ठोकते हुए कहा है कि बिहार में एक ही खेला होगा और वह 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करना है तो हम लोग बहुमत भी सिद्ध कर लेंगे। विजय चौधरी ने कहा कि किसी भी डादल को सरकार बनाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, आंकड़े की जरूरत होती है उसे आंकड़े को हम लोग सिद्ध करेंगे।

बताते चलें कि 28 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़ एक बार फिर से बीजेपी के साथ नई सरकार का गठन किया है अब इस सरकार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत सिद्ध करनी है उसको लेकर तरह-तरह की राजनीतिक कयास लगना शुरू हो गया है।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट