Karnataka Politics: कर्नाटक के 'KING' बनेंगे सिद्धारमैया, सीएम की रेस में शिवकुमार पीछे; आज होगा एलान !

कर्नाटक के सीएम को लेकर कांग्रेस अलाकमान में माथापच्ची अभी जारी है। सीएम की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार का नाम है। हालांकि सिद्धारमैया सीएम की रेस में आगे हो गए हैं। आज हो सकता उनके नाम का एलान |

Karnataka Politics: कर्नाटक के 'KING' बनेंगे सिद्धारमैया, सीएम की रेस में शिवकुमार पीछे; आज होगा एलान !
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK:- नई दिल्ली:- कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर कांग्रेस अलाकमान अभी कोई घोषणा नहीं कर सका है। आपको बता दे कि विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए तीन दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी भी सीएम के नाम पर मंथन चल रहा है। हालांकि  पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार का नाम ही सीएम की रेस में है। आपको बताते चले कि, कहा जा रहा है कि इस रेस में सिद्धारमैया, शिवकुमार से आगे निकल गए हैं।

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के सीएम !

खबर है कि सिद्धारमैया का सीएम बनना तय है। कांग्रेस हाई कमान बुधवार को उनके नाम पर मुहर लगा सकता है। इसके बाद बेंगलुरु में विधायक दल की बैठक बुलाकर इसका औपचारिक एलान करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

शिवकुमार ने पेश किया दावा !

बता दे कि सीएम का नाम फाइनल करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के आवास पर मंगलवार को बैठक बुलाई गई थी। तदोपरांत  बेंगलुरु से मंगलवार दोपहर दिल्ली पहुंचे शिवकुमार ने खरगे से उनके घर पर मुलाकात की। खबरों  के अनुसार शिवकुमार ने कर्नाटक चुनाव में संगठन का नेतृत्व करने से लेकर पार्टी के लिए अपने योगदानों का हवाला देते हुए साफ कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उनकी स्वाभाविक दावेदारी बनती है। कर्नाटक की राजनीति में अब यह उनके साथ नई पीढ़ी का वक्त है।

कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत | 

बताते चले कि, कांग्रेस ने कर्नाटक में बंपर जीत दर्ज की है। 224 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर सरकार बनाई है। सत्ताधारी भाजपा मात्र 66 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं, किंगमेकर बनने का इरादा रख रही जेडीएस की उम्मीदों को भी झटका लगा है। जेडीएस को इस चुनाव में सिर्फ 19 सीटें हासिल हुईं। तथा अन्य को चार सीटें मिली हैं।