लालू परिवार पर हमलावर हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा , कहा- वे तिकड़म करके सरकार में आये....
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार की जनता की भावना के अनुकूल निर्णय निया गया है. बिहार को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता थी, ऐसे में अपनी भावना का कोई महत्व नहीं बचता है. उन्होंने कहा, जनता की भावना का महत्व सबसे ऊपर है.
PATNA: बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी हैं. भाजपा कोटे से दो उपमुख्यमंत्री भी बन चुके हैं और सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने के बाद दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दिल्ली में हैं. राजधानी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर मार्गदर्शन ले रहे हैं. वही दिल्ली पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला हैं.
बता दें, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार की जनता की भावना के अनुकूल निर्णय निया गया है. बिहार को बचाना हमारी पहली प्राथमिकता थी, ऐसे में अपनी भावना का कोई महत्व नहीं बचता है. उन्होंने कहा, जनता की भावना का महत्व सबसे ऊपर है. तेजस्वी यादव बड़ा खिलाड़ी बनने चले थे, पर वे पूरी तरह से असफल रहे. उन्होंने लालू परिवार पर सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप भी लगाया.
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा की राज्य में शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया एनडीए सरकार में शुरू हुई थी. एनडीए ने सदन के अंदर जातिगत गणना में निर्णय लिया था. साथ ही उन्होंने कहा की राजद के लोग जो भी उपलब्धियां गिना रहे हैं वे सभी काम एनडीए की सरकार में हुए. बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया था,जबकि ने बिहार को बदनाम और भयभीत किया. युवाओं को पलायन के लिए विवश किया. वे तिकड़म करके सरकार में आये थे.