नवादा में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन कर कॉ. सीताराम येचुरी को दिया गया श्रद्धांजलि

भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माo ) के राष्ट्रीय महासचिव कॉम सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन रविवार को न्यू एरिया नवादा स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्मारक भवन में किया गया।

नवादा में श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन कर कॉ. सीताराम येचुरी को दिया गया श्रद्धांजलि

NAWADA: भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माo ) के राष्ट्रीय महासचिव कॉम सीताराम येचुरी की श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन रविवार को न्यू एरिया नवादा स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्मारक भवन में किया गया। पार्टी के जिला कमिटी द्वारा आयोजित इस सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला महासचिव कॉ. प्रो नरेशचंद्र शर्मा ने की,जबकि बाम संगठनों के अलावा अन्य सामाजिक राजनीतिक संगठनों के नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

श्रद्धांजलि सभा के अंतर्गत सभी आगंतुकों ने दो मिनट का मौन रखकर कॉ. येचुरी के जीवन दर्शन को आत्मसात करने की कोशिश की। उसके बाद " कॉम सीताराम येचुरी को लाल सलाम " जैसे गगनभेदी नारों के बीच उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संकल्प सभा के अंतर्गत वक्ताओं ने उनके ख्वाबों को इसी जनम और इसी सदी में पूरा करने का संकल्प लिया। प्रो. नरेशचन्द्र शर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में येचुरी के संपूर्ण जीवन दर्शन से परिचय करवाया और उनके संघर्षो से जुड़े संस्मरणों की चर्चा की।

उन्होंने कहा कि 12 अगस्त 1952 को तमिलनाडु में जन्मे येचुरी साहब का मात्र 72 वर्ष की अल्पायु में दिवंगत होना दुनिया भर के कम्युनिष्ट विचारधारा के लिए एक सदमा की तरह है। सीपीआई के जिला महासचिव कॉम जयनंदन सिंह ने अपने वक्तव्य में सीताराम येचुरी की उपस्थित मात्र के औचित्य को प्रमाणित किया। सीपीआई एमएल के महासचिव नरेंद्र सिंह ने अपने उद्गार में उनके अधूरे ख्वाबों को पूरा करने का संकल्प लिया। सीपीएम नेत्री पुष्पा कुमारी ने नई पीढ़ी में बढ़ते वैचारिक पुष्टता का प्रमाण देते हुए सीताराम येचुरी की प्रासंगिकता समझाई। इसी प्रकार राजद के वरिष्ठ नेता ई. के.वी यादव, कॉ. बृजकिशोर , भोलाराम तूफानी, नकुल लाल, कॉ. मुकुलेश, कॉम विपिन, उमेश, दानी, राजेन्द्र राम, कॉम जगदीश, कॉम राकेश, कॉम भगीरथ, कॉ. धनेश्वर समेत सैकड़ों वक्ताओं ने कॉमरेड सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देकर संकल्प लिया 

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट