चोरी की घटनाओं के रूपयों से खरीदते थे जमीन, अकूत संपत्ति किया खड़ा, पटना पुलिस ने किया खुलासा

राजधानी में गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच सात चोरों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आभूषण दुकानदार सहित पांच शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है

चोरी की घटनाओं के रूपयों से खरीदते थे जमीन, अकूत संपत्ति किया खड़ा, पटना पुलिस ने किया खुलासा

PATNA: राजधानी में गृह भेदन की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच सात चोरों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आभूषण दुकानदार सहित पांच शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसमें तीन का बड़ा अपराधिक इतिहास गृह भेदन की घटनाओं 9 से 10 को गिरफ्तार अपराधियों द्वारा स्वीकार किया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि दशहरा पूजा के दौरान 11 अक्टूबर को चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के किराए के मकान में चोरी की घटना हुई थी, जिस मामले के अनुसंधान में पुलिस को एक शातिर गिरोह के बारे मे पता चला। जिसमें पटना के अलग अलग इलाको में पहले घूमघूकर हवा हवाई से रेकी करने फिर रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते। ASP सदर के नेतृत्व में चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस की टीम का गठन किया गया, जिसके बाद घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया।

वहीं कई घटनाओं में एक हवा हवाई देखा गया। जिसमें शातिरों का हुलिया दिखा जिसके आधार पर नालंदा के रहने वाले शातिर चोरों राजकुमार पासवान, अविनाश रजक, सन्नी महतो, गौतम और सूरज को  गिरफ्तार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें सन्नी, गौतम और सूरज का बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है।

पूर्वी एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 44 हजार, 2 जमीन के डीड, सोना 118 ग्राम,900 ग्राम चांदी, 8 मोबाइल, 1 weight मशीन, बरामद हुआ है। दरअसल शातिर अपराधी घटनाओं में मिले आभूषणों को आभूषण दुकानदार के कम दामों में बेच रूपयों से जमीन खरीद लेते थे जिसका खुलासा पटना पुलिस ने किया है। फिलहाल पुलिस का दावा है कि गिरोह के गिरफ्तारी से आगामी त्योहारों में होने वाले घटनाओं में कमी आएगी 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट