पुलिस ने कराया जिस्मफरोशी के दलदल में फसी दो युवतियों को मुक्त, दो दलाल हुए गिरफ्तार

पुलिस ने कराया जिस्मफरोशी के दलदल में फसी दो युवतियों को मुक्त, दो दलाल हुए गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि बिहार के राजधानी पटना में देह व्यापार का एक बड़ा नेटवर्क था। बताया जा रहा है कि इसके सदस्य युवतियों को यहां बहला-फुसलाकर महानगरों में ले जाते थे और वहां देह व्यापार कराते थे।

पुलिस ने कराया जिस्मफरोशी के दलदल में फसी दो युवतियों को मुक्त, दो दलाल हुए गिरफ्तार
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC 24 DESK - पुलिस ने कराया जिस्मफरोशी के दलदल में फसी दो युवतियों को मुक्त, दो दलाल हुए गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बिहार के राजधानी पटना में देह व्यापार का एक बड़ा नेटवर्क था। बताया जा रहा है कि इसके सदस्य युवतियों को यहां बहला-फुसलाकर महानगरों में ले जाते थे और वहां देह व्यापार कराते थे। पुलिस का यह भी कहना है कि इस मामले में अभी और गिरफ्तारियां संभव हैं।

पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने देह व्यापार के दलदल में धकेली गईं दो युवतियों को मुक्त कराया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस की कार्रवाई शुक्रवार की देर रात तक जारी रही। थानेदार एसके साही ने बड़ी जानकारी दी कि देह व्यापार का एक बड़ा नेटवर्क पटना में सक्रिय था। इसके सदस्य युवतियों को यहां बहला-फुसलाकर महानगरों में ले जाते और वहां इनसे देह व्यापार जैसा शर्मनाक काम कराते थे। एक एक कर यह कई को शिकार बनाते| जांच के अनुसार यह बताया जा रहा है कि युवती की मां ने जिसे अपहरण का आरोपित बनाया था, वह पहले भी कई युवतियों को लेकर भाग चुका था। युवतियां अब तक वापस घर नहीं आईं। युवतियाँ रहस्यमयी तरीके से लापता हो रही हैं, जैसे फरवरी में मैनपुर इलाके से एक युवती रहस्यमयी तरीके से लापता हो गई थी। इसकी जांच शुरू की गई जिसमे दो अपराधियों को पकड़ा गया और कुछ अभी पकड़ाने बाकि हैं|