लोकसभा चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा दावा, बोले - बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी...
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि- हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का गठन एक साल पहले किया गया था और पार्टी गठन के एक साल होने के उपलक्ष में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हमने जनता दल यूनाइटेड से अलग होने के बाद जब अपनी पार्टी का गठन किया था तब इसका नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल था, अब हाल ही में चुनाव आयोग के तरफ से इसे नया नाम दिया गया है.
PATNA : उपेंद्र कुशवाहा ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया हैं, उन्होंने कहा हैं कि, बिहार में एनडीए सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी. कुशवाहा ने कहा है कि- केंद्र को मोदी सरकार और बिहार में नीतीश की सरकार में काफी काम हुआ है जो बिहार के विकास के लिए काम करेंगे. उन्होंने यह बातें अपनी पार्टी के एक साल पूरे जाने पर आयोजित एक समारोह में कहा है.
बता दें, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि- हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का गठन एक साल पहले किया गया था और पार्टी गठन के एक साल होने के उपलक्ष में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हमने जनता दल यूनाइटेड से अलग होने के बाद जब अपनी पार्टी का गठन किया था तब इसका नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल था, अब हाल ही में चुनाव आयोग के तरफ से इसे नया नाम दिया गया है. यह हमारे लिए काफी ख़ुशी की बात है.
साथ ही उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की यात्रा के बारे में कहा कि- वह यात्रा कर रहे हैं. यह उनकी पार्टी का काम है. लेकिन वह कुछ भी कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार समेत पूरे देश में एनडीए का ही बोलबाला है और आने वाले समय में भी एनडीए का ही बोलबाला रहेगा. यह तय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी सरकार को बहुमत मिलेगी और मोदी ही पीएम बनेंगे.
मालूम हो, विपक्ष के तरफ से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर अपनी बातों रहते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि- वह अच्छे अधिकारी हैं. उन्होंने कुछ अच्छे काम किए हैं लेकिन सनकी अधिकारी हैं. ऐसे फरमान जारी करते रहते हैं. जिसका कोई मतलब नहीं. टीचरों की साख बढ़ानी पड़ेगी तब एजुकेशन ठीक होगा.