लालू यादव के करीबियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, पूर्व विधायक और बालू कारोबारी अरुण यादव के तीन ठिकानों पर ईडी का छापा

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबियों की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मंगलवार को आरजेडी के पूर्व विधायक और लालू यादव के करीबी माने जाने वाले अरुण यादव के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है।

लालू यादव के करीबियों की फिर बढ़ी मुश्किलें, पूर्व विधायक और बालू कारोबारी अरुण यादव के तीन ठिकानों पर ईडी का छापा

ARA: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबियों की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मंगलवार को आरजेडी के पूर्व विधायक और लालू यादव के करीबी माने जाने वाले अरुण यादव के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है। अरुण यादव वर्तमान में आरजेडी विधायक किरण देवी के पति हैं और बालू का कारोबार करते हैं। पिछले महीने जनवरी में ही सीबीआई की टीम विधायक किरण देवी के घर पहुंची थी और उन्हें नोटिस दिया था। अब ईडी का छापा उनके घर पर पड़ा है।

पूर्व एमएलए अरूण यादव के घर छापाः अरूण यादव संदेश विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक रहे हैं। अब उनकी पत्नी किरण देवी विधायक हैं। अरूण यादव आरा के बड़े बालू कारोबारियों में से एक हैं। आरा से लेकर पटना तक उनका कारोबार फैला है। यह रेड आरा के गड़हनी और अगिआंव स्थित विधायक के आवास और पटना में चल रही है। इससे पहले जनवरी माह में विधायक किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी।

आवास पर विधायक के बेटे से पूछताछ: बताया जाता है कि पूर्व विधायक अरुण यादव के अगियांव स्थित आवास पर ईडी की 10 सदस्यीय टीम के साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। हालांकि इस दौरान कहा जा रहा है अगियांव स्थित आवास पर ना तो विधायक किरण देवी और ना ही उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव मौजूद हैं। आवास में विधायक के बड़े बेटे पप्पू मौजूद हैं, जिनसे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहुंची ईडीः ये छापेमारी नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में चल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही ईडी उन पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है। बीते 20 जनवरी को सीबीआई ने अरुण यादव को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। अब ईडी की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है। आवास के अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। सारे दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पटना आवास पर भी रेड पड़ी है।

लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है मामालः यह पूरा मामला लैंड फॉर जॉब से जुड़ा है, जिसमें आज ये कार्रवाई पूर्व राजद विधायक अरुण कुमार यादव के घर पर चल रही है। इस मामले में लालू यादव के परिवार के खिलाफ भी आरोप दर्ज है और मामले की जांच ईडी कर रही है। फिलहाल लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती अभी जमानत पर हैं। केस की सुनवाई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रही है।