70वीं बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, छात्र नेता दिलीप समेत कई अभ्यर्थियों को आई चोटें
राजधानी पटना की सड़कों पर आज 70वीं बीपीएससी की परीक्षा ने नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने और एक परीक्षा एक प्रश्नपत्र की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
PATNA: राजधानी पटना की सड़कों पर आज 70वीं बीपीएससी की परीक्षा ने नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने और एक परीक्षा एक प्रश्नपत्र की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या छात्रों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पटना पुलिस ने अभी-अभी लाठी चार्ज किया है। जिसमें छात्र नेता दिलीप को अच्छी-खासी मार पड़ी है। जिसके बाद उनको पास के हॉस्पीटल में एडमीट कराया गया है। वहीं कई छात्रों को लाठी चार्ज में गंभीर चोटें आई हैं।
पटना की सड़क पर सैकड़ों छात्रों संग उतरे छात्र नेता दिलीप ने भी बीपीएससी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमारी पहले से मांग रही है कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं करने और एक परीक्षा एक प्रश्नपत्र की मांग को लागू किया जाए. यह लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खेलने वाला फैसला है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन को इस पर बात कर सफाई देनी चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो साल पहले ही नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल को लागू नहीं करने की बात कर चुके हैं. देश की किसी सिविल सेवा परीक्षा में यह लागू नहीं है. ऐसे में अब बीपीएससी ने अगर अपना फैसला नहीं बदला और एक सेट में प्रश्नपत्र नहीं दिया तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.