उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से किया नामांकन, पवन सिंह के सवाल पर ये क्या बोल गए..पढ़िए

काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। कुशवाहा ने नामांकन से पूर्व महायोगी पायलट बाबा धाम और मां ताराचंडी के दरबार में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट से किया नामांकन, पवन सिंह के सवाल पर ये क्या बोल गए..पढ़िए

SASARAM: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। कुशवाहा ने नामांकन से पूर्व महायोगी पायलट बाबा धाम और मां ताराचंडी के दरबार में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। अपने समर्थकों के साथ नॉमिनेशन करने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी किसी से कोई लड़ाई नहीं है। पीएम मोदी ने पिछले दस सालों में इतना काम किया है कि जनता उनके प्रति काफी आकर्षित है। काराकाट की जनता हमेशा विकास पर वोट करती है और इस बार भी एनडीए के उम्मीवार को अपना समर्थन देकर दिल्ली भेजेगी।

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया। इस सीट पर उनकी लड़ाई इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा से है। हालांकि पवन सिंह की मौजूदगी से काराकाट में मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है। काराकाट में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जुन को मतदान है।

वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन के दौरान भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद सह गोपाल नारायण सिंह, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया और अन्य मौजूद रहे।