ललन सिंह के इस्तीफे पर सम्राट चौधरी बोले- जेडीयू और आरजेडी दोनों मिलकर लड़े चुनाव, बीजेपी हराने को तैयार
ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि हम आज भी तैयार हैं और चाहते हैं कि जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल मिलकर चुनाव लड़े। दोनों को हम लोग हराने का काम करेंगे
PATNA: नई दिल्ली में चल रही जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में जहां राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पार्टी की कमान संभालेंगे। जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार होंगे। ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर बिहार बीजेपी की पहली प्रतिक्रिया भी आ चुकी है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि ये जनता दल यूनाइटेड का अपना मामला है. ये जेडीयू की लड़ाई है। भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई लेना देना नहीं है। हम आज भी तैयार हैं और चाहते हैं कि जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल मिलकर चुनाव लड़े। दोनों को हम लोग हराने का काम करेंगे।
एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि जेडीयू में एक ही नेता है नीतीश कुमार और दूसरा कोई नहीं है। नीतीश कुमार ने कभी आरसीपी सिंह को अध्यक्ष बना दिया तो कभी ललन सिंह को बना दिया, ये उनका दायित्व है। लेकिन बीजेपी का स्पष्ट मानना है कि पूरे महागठबंधन और इंडिया गठबंधन के लोगों को हराने के लिए तैयार हैं।