सीएम नीतीश को उनके ही गृह जिले में मिला चैलेंज, पटना में बेटे के विरोध में लगे ऐसे पोस्टर्स

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक महकमे में अब हलचल तेज हो गई है। अभी जहां चुनाव में महीनों बाकी हैं, लेकिन अभी से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है।

सीएम नीतीश को उनके ही गृह जिले में मिला चैलेंज, पटना में बेटे के विरोध में लगे ऐसे पोस्टर्स

Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक महकमे में अब हलचल तेज हो गई है। अभी जहां चुनाव में महीनों बाकी हैं, लेकिन अभी से ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस बार को सीएम नीतीश के ही बेटे निशांत कुमार के विरोध में पटना में पोस्टर्स लग चुके हैं। जी हां, ज्यादा चौंकिए मत..खबर पढ़िए और खबर में लगी तस्वीर को ध्यान से देखिए। एक तरफ जहां नीतीश कुमार के बेटे की अभी बिहार के सियासत में एंट्री भी नहीं हुई है और अभी तक इसकी पुष्टी भी किसी ने नहीं की है। हालांकि, नेतागण का कहना है कि आएंगे तो सही रहेगा।

इन सब के बावजूद अब पटना में पोस्टर लगा कर निशांत पर निशाना साधा गया है और लिखा गया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। जो पोस्टर सामने आया है उसमें लिखा गया है, 'राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा। निशांत कुमार VS रवि गोल्डन कुमार। 2025 हरनौत विधानसभा चुनाव।' इसके अलावा इस पोस्टर पर निशांत कुमार और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर है।

पटना से इंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट