एक्सपायरी दवा और जहर मिलाकर बनाते हैं दारु, थानेदार और शराब माफिया मिले रहते हैं- गोपाल मंडल
जेडीयू के विधायक और नीतीश कुमार के करीबी नेता गोपाल मंडल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि शराब माफिया से थानेदार मिले रहते हैं।
PATNA: बिहार के छपरा, सिवान और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज जारी है। वहीं शराब से हुई मौत को लेकर बिहार का सियासी गलियारा गरमाया हुआ है। एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां ताबड़तोड़ नीतीश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा रहे हैं तो वहीं बिहार सरकार के मंत्री जहरीले शराब कांड पर सरकार की और प्रशासन की विफलता स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। हम प्रमुख जीतनराम मांझी जहां कहते हैं कि 13 से 14 करोड़ बिहार की आबादी है तो कुछ ना कुछ तो होगा ही। वहीं जेडीयू के विधायक और नीतीश कुमार के करीबी नेता गोपाल मंडल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि शराब माफिया से थानेदार मिले रहते हैं। इसीलिए उनका मनोबल बढ़ा रहता है। शराब के धंधेबाज एक्सपायरी दवा और जहर मिलाकर नकली शराब बनाते हैं।
छपरा और सीवान के जहरीली शराब कांड पर मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि गरीब लोग जहरीला दारू पीता है तो मरवे करेगा। गरीब आदमी नशा के लिए महुआ पीता है। देहाती क्षेत्रों में गुड़ का दारू बनता है जिसमें नींद का एक्सपायर्ड टैबलेट नशा के लिए मिला देता है। कच्चा दारू बनाने वालों को अंदाज नहीं है कि कितना देना चाहिए तो मात्रा बढ़ जाती है। जो इसे बर्दराश्त नहीं कर पाता है वह शराब पीकर मर जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि दारू में नशा बढ़ाने के लिए सल्फास की गोली का चूर्ण बनाकर दारू में मिला देता है। ऐसी शराब को पीने से लोग मरते हैं।