नवादा में चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गया-किऊल रेलखंड पर नवादा के आनंदपुरा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसका शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है।

नवादा में चलती ट्रेन से गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: गया-किऊल रेलखंड पर नवादा के आनंदपुरा गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसका शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि लगभग 35- 40 उम्र के व्यक्ति गया -किऊल रेलखंड पर ट्रेन से कहीं जा रहा था। वह रेलगाड़ी के गेट पर खड़ा था तभी अचानक वह ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन की रफ्तार तेज थी, उन्हें गंभीर चोटें आ गयी। जब तक लोग जुटते और उसे अस्पताल लाते तबक उसकी मौत हो गयी ।

मृतक की पहचान नहीं हो सका है। नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है। वहीं उनके कपड़े आदि पहचान के लिए रख दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल से शव बरामद किया है, जानकारी मिली है कि चलती ट्रेन से यह गिर गया है, जिसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी  की  जा  रही  है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट