पटना के जानीपुर में पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़, इस कुख्यात अपराधी को लगी गोली
पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बग्घा टोला के पास बुधवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए नियमित गश्ती पर थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई।
DANAPUR : पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बग्घा टोला के पास बुधवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए नियमित गश्ती पर थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई।
घायल अपराधी की पहचान राकेश कुमार, निवासी पिपरा, के रूप में की गई है। गोली लगने के बाद राकेश कुमार मौके पर गिर पड़ा, जबकि उसका एक सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घायल अपराधी को तुरंत पकड़कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राकेश कुमार कई आपराधिक मामलों में वांछित रहा है और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान पिपरा निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है। फरार अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है।
दानापुर से रजत की रिपोर्ट
rsinghdp75