गया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नातिन की गोली मारकर हत्या, पति रमेश सिंह ने ही दिया वारदात को अंजाम
गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दिल दहला देने वाली इस वारदात को उसके पति रमेश सिंह ने ही अंजाम दिया। सुषमा ने रमेश सिंह से अंतरजातीय विवाह किया था। शादी के 14 साल बाद रमेश सिंह ने सुषमा देवी को कमरे में बंद कर सीने में गोली मार दी। वारदात के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है।

GAYA : गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नातिन सुषमा देवी (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दिल दहला देने वाली इस वारदात को उसके पति रमेश सिंह ने ही अंजाम दिया। सुषमा ने रमेश सिंह से अंतरजातीय विवाह किया था। शादी के 14 साल बाद रमेश सिंह ने सुषमा देवी को कमरे में बंद कर सीने में गोली मार दी। वारदात के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सुषमा देवी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की दूर की रिश्तेदार थीं। वह जीतन राम मांझी के भगीना सत्येंद्र कुमार पन्ना के फुफेरे भाई कृत मांझी की पुत्री थीं और गांव में ही विकास मित्र के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि रमेश सिंह बुधवार को टेटुआ गांव स्थित अपने घर आया और अपनी पत्नी सुषमा देवी को जबरन कमरे में लेकर चला गया। उसके बाद उसने सुषमा के सीने में कट्टे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया और साक्ष्य एकत्रित कराए गए हैं। अब पुलिस सुषमा देवी के पति रमेश सिंह की तलाश में जुटी हुई है। पति ने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सुषमा की बहन पूनम ने बताया कि बहनोई रमेश सिंह बाहर से आए थे। घर आते ही उन्होंने सुषमा को कमरे में बंद कर दिया और उसके सीने में गोली मार दी।
परिजन जब तक कुछ समझ पाते, रमेश सिंह मौके से फरार हो गया। रोते हुए पूनम ने कहा कि उसके बहन की हत्या करने वाले बहनोई रमेश सिंह को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। फिलहाल इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। सुष्ांमा देवी के परिजनों और ग्रामीणों ने रमेश सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।