भाजपा नेता मुन्ना शर्मा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मर्डर से तीन दिन पहले अपराधियों ने की थी पार्टी, जानें कैसे रचा गया पूरा षडयंत्र..?
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना बाबा की हत्या की साजिश रचने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।
PATNA CITY: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना बाबा की हत्या की साजिश रचने को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले गुलजारबाग स्टेडियम के समीप राजा मल्लिक ऊर्फ सन्नी डोम ने साथियों को पार्टी दी थी और पार्टी के दौरान ही यह तय हुआ था कि भाजपा नेता श्यामसुंदर शर्मा को ठोक देना है।
आपको बता दें कि श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना बाबा का दोष बस इतना था कि वो मोहल्ले में सन्नी व उसके दोस्तों को नशा करने से रोक-टोक करते थे। इस बात का खुलासा यह गिरफ्तार करण ने चौक थाना पुलिस के समक्ष उजागर किया है। वहीं करण ने बताया कि अधिक रुपये कमाने की सोच में अवैध शराब की तस्करी करने लगा। तस्करी के दौरान ही मंगल तालाब के रामदेव महतो सामुदायिक भवन के समीप रहने वाले राजा मल्लिक उर्फ सन्नी डोम से दोस्ती हो गई। वर्ष 2021 में करण और सन्नी डोम ने मिलकर लल्लू कुमार उर्फ नीरज की हत्या कर दी। उस हत्याकांड में चौक थाना पुलिस ने जेल भेजा था।
करण ने पुलिस को बताया कि सन्नी डोम अक्सर गांजा व स्मैक का नशा करता था। उसके साथ वह भी नशा करता था। बयान के अनुसार सन्नी ने करण को बताया कि उसी गली में रहने वाला भाजपा नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना बाबा नशा करने को लेकर बराबर रोक-टोक करता था। इससे परेशान सन्नी ने मुन्ना बाबा को रास्ते से हटाने की साजिश रची। हत्या से तीन दिन पहले गुलजारबाग स्टेडियम के समीप पार्टी में शामिल अपराधियों को पता था कि मुन्ना शर्मा प्रतिदिन सुबह में चार बजे घर से टहलने के लिए जाते हैं और इसी बीच साजिश के तहत 9 सितंबर की सुबह चार बजे सभी चौक शिकारपुर ऊपरी सेतु के निकट एकत्रित हुए। एक अन्य दोस्त के साथ सन्नी जक्कनपुर से चोरी हुई बाइक लेकर आया। वहीं पर तय हुआ था कि दो लोग रेकी करेंगे और तीन लोग मोटरसाइकिल से जाकर गोली मारेंगे।
वही श्री गुरु गोविंद सिंह पथ के समीप बाइक पर सवार सन्नी, करण व एक अन्य टोह लेने लगे। करण ने सन्नी से कट्टा मांगा और आगे बढ़ा। कोई खतरा नहीं देख तीनों पहुंचे और सन्नी के कहने पर सीमेंटेड फुटपाथ पर बैठे मुन्ना बाबा पर गोली चलाकर वहां से फरार हो गए। वहीं टोपी और कट्टा को करण ने घर में छिपा दिया था। जिसे पुलिस ने हथियार व टोपी बरामद कर लिया। वहीं पुलिस बाकी उन चार अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट