नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कसा शिकंजा, घेरकर 18 ऑनलाइन ठगों को दबोच लिया

नवादा जिला अधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को वारिसलीगंज क्षेत्र में साइबर थाना एसडीपीओ प्रिया के नेतृत्व में निगरानी किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि आज चकवाय और पैन्गरी आदि गांव में साइबर अपराधियों को पकड़ने लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों पर कसा शिकंजा, घेरकर 18 ऑनलाइन ठगों को दबोच लिया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: जिला अधिकारी नवादा एवं पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को वारिसलीगंज क्षेत्र में साइबर थाना एसडीपीओ प्रिया के नेतृत्व में निगरानी किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि आज चकवाय और पैन्गरी आदि गांव में साइबर अपराधियों को पकड़ने लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान में चकवाय से 09 और पैन्गरी गांव से 09 कुल 18 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। बजाज फाइनेंस आदि के नाम पर लोगों को ठगी करने के आरोप में 18 साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली। इसके लिए विशेष टीम का गठन एसडीपीओ के नेतृत्व में चलता  गया । इस अभियान में तेज तर्रार पुलिस निरीक्षक सुजय विद्यार्थी और संजीव कुमार को लगाया गया था साथ में काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस वालों की प्रतिनिधि की गई थी।  जिसमें वारसलीगंज थाना, साइबर थाना और काफी संख्या में मोटरसाइकिल जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था।

इस अभियान में गांव के बगीचे को चारों तरफ से घेरकर साइबर अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। इस अभियान की सफलता में 18 से अधिक साइबर अपराधियों को मौके से धर दबोचा गया। एसडीपीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार साइबर अपराधियों को जड़ मूल से समाप्त करने तक आवश्यक रूप से निर्देशानुसार चलाया जाएगा। इस विशेष और सफल अभियान से जिले के साइबर अपराधियों में खौफ  का माहौल  है। एसडीपीओ साइबर क्राइम ने लोगों से अपील किया कि लोभ  में नहीं पड़े और कोई भी ओटीपी किसी को शेयर नहीं करें। साइबर क्राइम से संबंधित सहायता के लिए साइबर थाना नवादा को अविलंब सूचित करें।

नवादा पुलिस के शिकंजे में आने वालों में पैन्गरी ग्राम से दीपक कुमार 39वर्ष पिता कृष्णनंदन माहतो ,सूरज कुमार 18 वर्ष पिता मुन्ना वर्मा, राजेश कुमार 37 वर्ष पिता अनिल प्रसाद, पूर्णेंदु कुमार 28 वर्ष पिता आनंद सिंह, गौतम कुमार 25 वर्ष पिता अशोक सिंह, चंदन कुमार 32 वर्ष पिता स्व.विनोद प्रसाद, प्रशांत कुमार 30 वर्ष पिता अशोक गराई सभी साकिन पैन्गरी ग्राम जिला नवादा एवं प्रिंस कुमार 25 वर्ष पिता प्रदीप कुमार, दीपक कुमार कुमार 25 वर्ष पिता प्रदीप कुमार ग्राम मंगरा थाना दीप नगर जिला नालंदा एवं बलवापर चकवाय गांव से शंकर कुमार 24 वर्ष, पिता ललन राम, राजपाल कुमार उम्र 20 वर्ष पिता ललन राम, शशि भूषण पाण्डेय 46 वर्ष पिता अलखदेव पाण्डेय, कारू कुमार 19 वर्ष पिता दीपक राउत, राकेश कुमार 44  वर्ष पिता रवींद्र पंडित, मंटू कुमार 30 वर्ष पिता राजेंद्र राम, राजू कुमार 19 वर्ष पिता मंगल राम, चंदन कुमार 20 वर्ष पिता शिवचरण राम, मंटू कुमार 22 वर्ष पिता सुरेश तांती शामिल है.

क्या-क्या हुआ बरामद

गिरफ्तार साईबर अपराधियों से 42 मोबाईल फोन, 14 मोबाईल सिम कार्ड, 11 कॉपी, 01मोटरसाईकिल,150 डाटा की छायाप्रति तथा 01 लाख 02 हजार रुपए कैश बरामद किया गया है।

एसआईटी टीम में ये पदाधिकारी थे शामिल

प्रिया ज्योति पुलिस उपाधीक्षक साईबर थाना, सुजय विद्यार्थी पुनि साईबर थाना, संजीव कुमार पुनि वारिसलीगंज थाना, पुअनि रवि रंजन मंडल साईबर थाना, स्वैट टीम पुलिस केंद्र नवादा, वारिसलीगंज थाना पुलिस समेत हवलदार दिनेश कुमार यादव, सिपाही नीतिश कुमार चौधरी, पिंटू कुमार, रंजीत कुमार रंजन, अंजू कुमारी, शीतल कुमार, चन्द्रिका प्रसाद यादव साईबर थाना ने घेराबंदी कर किया कार्रवाई की।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट