आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती के दो पीए को पूर्णिया पुलिस ने 10 लाख कैश के साथ पकड़ा, पूछताछ जारी
पूर्णिया पुलिस ने दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के दो पीए को 10 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल नाम के शख्स से ये रकम बरामद की गयी है।
PURNIA: देश समेत बिहार में कल यानि शुक्रवार (26 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान होने को हैं। बिहार की 5 सीटें कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में वोटिंग होने को हैं। ऐसें वोटरों को लुभाने के पैसों की हेरा-फेरी पर कड़ी नजर बनाए पूर्णिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पूर्णिया पुलिस ने दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के दो पीए को 10 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल नाम के शख्स से ये रकम बरामद की गयी है।
बताया जाता है कि रूपौली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरजेडी की लोकसभा प्रत्याशी बीमा भारती के दो सहयोगी कैश लेकर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने चौपहिया से जा रहे दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान उनके पास से 10 लाख कैश जब्त किए गये।पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने अपना नाम अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल बताया।
वोट के बदले नोट का हो सकता है मामलाः वोटिंग से ठीक पहले 10 लाख रुपये की बरामदगी बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये पैसे कहां से आए और कहां खर्च होने थे।पुलिस को शक है कि ये रुपए चुनाव में इस्तेमाल किए जा सकते थे। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ में जुटी है।
बता दें कि पूर्णिया में चुनाव के दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों में पूर्णिया में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। जेडीयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा और आरजेडी की बीमा भारती के अलावा निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव भी चुनाव मैदान में हैं। पूर्णिया से 3 बार सांसद रह चुके पप्पू यादव के चुनाव मैदान में आने के बाद मुकाबला बेहद ही रोचक हो गया है।