बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर बोले सीएम नीतीश, कहा- अभी तो सब चल रहा है.. समय पर कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.. .
एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 नेता मंत्री बनाए गए हैं. मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद अब सभी की नजर कैबिनेट के विस्तार पर है. वही, कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, समय पर सभी काम हो जाएंगे.
PATNA: बिहार में नवगठित एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 नेता मंत्री बनाए गए हैं. मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद अब सभी की नजर कैबिनेट के विस्तार पर है. वही, कैबिनेट विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, समय पर सभी काम हो जाएंगे.
बता दे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद एक बार फिर एनडीए की सरकार सत्ता में आ गई है. नई सरकार के गठन के बाद जदयू, भाजपा और हम से कुल 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. नीतीश कैबिनेट में जदयू कोटे से नीतीश कुमार, विजय चौधरी, बिजेन्द्र प्रसाद यादव और श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली थी.
वही, भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और प्रेम कुमार को मंत्री बनाया गया है जबकि जीतन राम मांझी की पार्टी हम से उनके बेटे संतोष सुमन और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली थी. सभी मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद उनके बीच विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. कुल 9 मंत्रियों को अलग-अलग कई विभागों की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
मालूम हो, अब कैबिनेट विस्तार का सभी इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर लिए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ‘जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.. अभी तो सब चल रहा है.. समय पर कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.. अभी तो है ही न मेरे अलावा आठ लोग मंत्री बनाए गए हैं.. सारा लोग काम करते रहेंगे’.