गोलियों की तड़तड़ाहट से हदला राजधानी पटना का ये इलाका, अपराधियों ने दो युवकों को आखिर क्यों मारी गोली..?

राजधानी में अपराधियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा वारदात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके से सामने आई है, जहां मंगलवार की देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके को दहला दिया। हमले में दो लोगों को गोली मारी गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इनमें से एक जितेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा युवक राजा गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल पटना के पीएमसीएच में भर्ती है।

गोलियों की तड़तड़ाहट से  हदला राजधानी पटना का ये इलाका, अपराधियों ने दो युवकों को आखिर क्यों मारी गोली..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : राजधानी में अपराधियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा वारदात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके से सामने आई है, जहां  मंगलवार की देर रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके को दहला दिया। हमले में दो लोगों को गोली मारी गई, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इनमें से एक जितेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा युवक राजा गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल पटना के पीएमसीएच में भर्ती है।

बताया जा रहा है कि एक ओर जहां मंगलवार देर रात पटना के एसएसपी द्वारा जिले के सभी एसपी के साथ क्राइम कंट्रोल को लेकर अहम बैठक की जा रही थी, वहीं दूसरी ओर अपराधियों ने पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती देते हुए पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा इलाके में दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया। जानकारी के मुताबिक, हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और दोनों युवकों को बेहद करीब से बैक टू बैक गोली मारी गई। गोली लगने के बाद एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा युवक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जितेंद्र और राजा दोनों पहले भी कई मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। खासकर महिला से जुड़े एक गंभीर मामले में दोनों आरोपी रह चुके हैं और सजा भी भुगत चुके हैं। यही नहीं, इनकी पहचान अपराध की दुनिया में पुरानी है और स्थानीय थानों की लिस्ट में नाम पहले से दर्ज है। पुलिस को शक है कि महिला विवाद से जुड़ी कोई पुरानी दुश्मनी ही इस फायरिंग की वजह बनी। जिस तरह से दोनों को टारगेट कर गोली मारी गई, उससे यह साफ है कि यह हमला सुनियोजित था। अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात के पीछे किसी गिरोह या तीसरे पक्ष की भूमिका है।

घटना की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाना की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है और पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।इस वारदात ने एक बार फिर पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस समय आला अधिकारी क्राइम कंट्रोल की योजना बना रहे थे, उसी वक्त अपराधी शहर के बीचोंबीच हथियार लहराकर फायरिंग कर रहे थे। यह घटना दर्शाती है कि पटना में अपराधियों का मनोबल किस हद तक बढ़ चुका है। 

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट